Pages

Wednesday, June 20, 2018

शाओमी Mi A1 रिव्यु: डुअल कैमरा के साथ स्टॉक एंड्राइड का मजा


आजकल कई सारे स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में काफी तेजी से लॉन्च हो रहें हैं और स्मार्टफोन्स के इस लॉन्चिंग की दौड़ में रेडमी काफी पहले ही बाजी मार चूका है। शाओमीरेडमी एक के बाद एक नए बजट स्मार्टफोन्स लॉन्च करके भारतीय ग्राहकों का दिल जीत रहा है और अब नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के बाद शाओमी रेडमी अपने पुराने स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती कर रहा है। पिछले साल लॉन्च हुआ शाओमी का फोन A1 अब काफी सस्ती दर पर मिल रहा है। आईये जानते हैं इस फोन की खासियतों के बारे में।


Mi A1 की स्पेसिफिकेशन्स:- Mi के इस फोन में आपको 12+12 मेगपिक्सेल के डुअल कैमेरे के साथ 5 मेगपिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में प्रोसेसिंग के लिए स्नैपड्रैगन 625 दिया है। मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन के 3Gb और 4Gb के रैम वेरिएंट उपलब्ध हैं। स्टोरेज के लिए इस फोन में 64Gb का विकल्प दिया गया है।

इस फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स दिए गए है और यह फोन एंड्राइड नोगॉट पर कार्य करता है। रेडमी ने इस फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रूपये रखी गयी थी लेकिन अब यह स्मार्टफोन आपको शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मात्र 13,999 रुपये में मिल जायेगा और अगर आपके पास डेबिट कार्ड है तो आप इस फोन पर 5 फीसदी की अतिरिक्त छूट पा सकतें हैं।

No comments:

Post a Comment

Deals today

New Campaigns 1) Furo Sports CPS -  https://www.cuelinks.com/ campaigns/furo-sports- affiliate-program#3700 2) Cipla Immuno Boosters C...