Pages

Wednesday, June 20, 2018

मारुति ऑल्टो 800- लांच हुई आम आदमी की कार


दोस्तों भारतीय कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी हमेशा से ही अपनी सस्ती और बढ़िया माइलेज कारों के नाम को लेकर जानी जाती है पर ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्सभी सस्ती कार को बनाने के मामले में पीछे नहीं है क्योंकि टाटा नैनो भारत की अब तक की सबसे सस्ती कार साबित हुई है | इसकी कीमत मारुति सुजुकी 800 डैटसन रेडी गो से भी कम है जो इसे सबसे सस्ती कार बनाती है |

यह कार आजकल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आ रही है मैं आपको गियर चेंज करने की जरूरत नहीं पड़ती | नई टाटा नैनो बहुत ही हाईटेक हैं जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला म्यूजिक सिस्टम और फ्रंट पावर विंडो दिया गया है |

इसका इंटीरियर काफी खूबसूरत है क्योंकि इसमें डुअल टोन दिया गया है जो इसके कलर को और भी ज्यादा निखार देता है | इस कार में 180 मिलीमीटर का बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है | आपको बता दें यह कार 22 लीटर की पेट्रोलकी टंकी के साथ 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है |
यह कार आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट करके बताइए और दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन पर क्लिक कीजिए 

No comments:

Post a Comment

Deals today

New Campaigns 1) Furo Sports CPS -  https://www.cuelinks.com/ campaigns/furo-sports- affiliate-program#3700 2) Cipla Immuno Boosters C...