Lemon beauty tips
अगर आप खूबसूरती की सभी जरूरतों को पूरा करने वाली सामग्री ढूँढ रहे है, तो नींबू से अच्छा क्या हो सकता है? नींबू के सौंदर्य लाभ के बारे में आपने पहले भी सुना ही होगा जैसे, नींबू से ताजा रस निकालकर उसे संक्रमित क्षेत्र पर लगाने के बाद चिकनी, कोमल और बेदाग त्वचा प्राप्त होगी।
नींबू बहुत आसानी से उपलब्ध होता है और यह खट्टा फल विटामिन सी, विटामिन बी, फॉस्फोरस और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर है। इस फल का अम्ल त्वचा के लिये अच्छा है और आपकी खूबसूरती को बढ़ाने बहुत मददगार है।
नींबू का रस फलो के अम्ल और प्राकृतिक चीनी से भरपूर है। नींबू के रस में पाये जाने वाले पोषक तत्व आपकी त्वचा और स्वास्थ्य को बढ़ाने में सहायता कर सकते है अंदर से स्वास्थ्य और बाहर से आपकी त्वचा की देखभाल करते है।
नींबू का प्राकृतिक अम्ल मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है, उम्र के चिन्हों, अन्चाही झुर्रियों को हल्का करता है और बदरंग चेहरे को साफ करता है। अम्लता तैलीयता को सोखती है और प्राकृतिक तेल के संतुलन को हटाये बिना छिद्रों को साफ करता है।
उम्र विरोधी मास्क (Anti age masks with lemon)
नींबू रस, बादाम तेल और शहद का मोटा मिश्रण बना लें। इसे चेहरे पर लगा कर 15 मिनट बाद धुल दें। गर्म दूध में एक बार नींबू रस और दूसरी बार ग्लिसरीन को पर्याय क्रम में अलग अलग रातों में चेहरे पर डालकर सारी रात के लिये छोड़ दें। सुबह धुल कर फर्क का अनुभव करें। यह आंखों के पास की झुर्रियों और पतली रेखाओं को कम कर देगा। रेखाओं और झुर्रियों को हटाने की प्रक्रिया धीमी होती है और समय लगेगा।
टोनर (Lemon as toner)
नींबू रस, पानी, विच हैज़ेल और वोदका का मिश्रण बनाकर अपनी तैलीय त्वचा से अतिरिक्त तेल को हटाने और त्वचा की रंगत के लिए लगायें।
त्वचा चमकाने का मास्क (Skin polishing with nimbu ke labh)
यह नींबू रस, आलू रस, टमाटर रस और चंदन को मिलाकर बनाया जाता है। अपने चेहरे पर इस लेप को लगाये और 20 मिनट बाद धुल दें।
No comments:
Post a Comment