*👉मुंबई में दीपिका पादुकोण वाली 🏙️बिल्डिंग में लगी आग, अब तक 90 😱बचाया*
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के रिहायशी इलाके वर्ली की बहुमंजिला इमारत में आग लगी है। वर्ली के प्रभादेवी इलाके में स्थित ब्यूमॉन्ट टावर के ऊपर के तीन मंजिलों में आग लगी है। मौके पर दमकल की 10 गाड़िया पहुंच गई है। इस वीआईपी बिल्डिंग के 26वीं मंजिल पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण रहती हैं और 30वीं मंजिल पर उनका ऑफिस है।
ये आग बिल्डिंग के 32वें और 33वें फ्लोर पर लगी है। राहत बचाव कार्य जारी है और अबतक 90 से 95 लोगों के बचाया गया है। इस हालात काबू पाने के लिए 6 फायर इंजन, 5 जंबो टैंकर और एंम्बुलेंस मौके पर पहुंच चुकी है। दमकल की 10 गाड़िया राहत-बचाव के काम में जुटी हैं।
इस घटना पर मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया है, 'हमारा स्टाफ घटनास्थल पर पहुंच गया है। हम घटना पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे हैं। 'रिपोटर्स के अनुसार, इस इमारत की दो मंजिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया इस महीने में साउथ मुंबई में स्थित इनकम टैक्स के ऑफिस में आग लगी थी, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स की बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर आग लगी थी।
यहां देखें फोटो-http://v.duta.us/3df95gAA
a
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे 👍
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के रिहायशी इलाके वर्ली की बहुमंजिला इमारत में आग लगी है। वर्ली के प्रभादेवी इलाके में स्थित ब्यूमॉन्ट टावर के ऊपर के तीन मंजिलों में आग लगी है। मौके पर दमकल की 10 गाड़िया पहुंच गई है। इस वीआईपी बिल्डिंग के 26वीं मंजिल पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण रहती हैं और 30वीं मंजिल पर उनका ऑफिस है।
ये आग बिल्डिंग के 32वें और 33वें फ्लोर पर लगी है। राहत बचाव कार्य जारी है और अबतक 90 से 95 लोगों के बचाया गया है। इस हालात काबू पाने के लिए 6 फायर इंजन, 5 जंबो टैंकर और एंम्बुलेंस मौके पर पहुंच चुकी है। दमकल की 10 गाड़िया राहत-बचाव के काम में जुटी हैं।
इस घटना पर मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया है, 'हमारा स्टाफ घटनास्थल पर पहुंच गया है। हम घटना पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे हैं। 'रिपोटर्स के अनुसार, इस इमारत की दो मंजिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया इस महीने में साउथ मुंबई में स्थित इनकम टैक्स के ऑफिस में आग लगी थी, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स की बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर आग लगी थी।
यहां देखें फोटो-http://v.duta.us/3df95gAA
a
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे 👍
No comments:
Post a Comment