नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मेरे चैनेल Tech 24 में, तो आज हम बात करेंगे redmi 5 plus के बारे में तो चलिए शुरू करते हैं।
जैसा कि आप लोग।जानते हैं कि भारतीय बाजार में रेडमीशुरू से ही एक प्रसिद्ध ब्रांड के रूप में जाना जाता है,इसी कारण रेडमी भारत में एक बेहतरीन स्मार्टफोन के रूप में जाना जाने लगा,और फिर रेडमी तो मानो भारतीय बाजार में रेडमी का दबदबा कायम हो गया।
आइए अब मैं आपको बताता हूँ रेडमी 5 प्लस के बारे में ,यह फोन एक बेहतरीन बजट फोन है,इसकी कीमत 12,999₹ है।
Redmi 5 plus स्पेसिफिकेशन:-
इस फोन में आपको 5.99 इंच का बेहतरीन स्क्रीन क्वालिटी मिलती है।तथा इस फोन में आपको 3 जीबी/4 जीबी तक के रैम के साथ साथ 32 जीबी/64 जीबी तक की स्टोरेज क्षमता भी मिलती है।इसी के साथ आप इसमें 128 जीबी /256 जीबी एक्सपेंड कर सकते हैं।
सिम स्लॉट:-इसमें आपको ड्यूल नैनो सिम की सुबिधा उपलब्ध है।दोनों 4g सिम मिलते हैं।
कैमरा:-इस फोन में फ्रंट तथा रियर कैमरा 12 तथा 5 मेगापिक्सेल का दिया गया है।इसी के साथ साथ इसमे ऑटोफ्लैश की भी सुबिधा दी गयी है।
बैटरी:-इस फोन में बैटरी की बात करे तो इस फोन में आपको 4000 mah की दमदार बैटरी मिलती है ।
ऑपरेटिंग सिस्टम:-इस फोन में आपको 7.1.2 ओरियो दिया गया है तथा इस फोन में Qualcomm MSM8953 Snapdragon 625 का Octa-core 2.0 GHz Cortex-A53 प्रोसेसर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment