दिलीप संघवी से जुड़े 10 प्रमुख तथ्य
भारत के शीर्ष दस अमीरों में शामिल दिलीप संघवी देश की सबसे बड़ी दवा निर्माता कंपनी 'सन फार्मा' के चेयरमैन है। इनकी कुल संपत्ति 11.5 बिलियन अमेरिकन डॉलर है। संघवी अपनी मेहनत के बल पर ही ऊपर उठे हैं। इनकी 'सन फार्मा' दुनिया की चौथी सबसे बड़ी जेनेरिक दवांईयों की कंपनी है। इन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया है। संघवी का इस मुकाम तक पहुचने का सफर आसान नहीं था। इनका जन्म 1 अक्टूबर 1955 को गुजरात के अमरेली में हुआ था।
🔶 उनके पिता का नाम शांतिलाल संघवी और माता का नाम कुमुद संघवी है। इनके पिता का दवाइयोँ का बिजनेस था।वह दुकानों पर दवाइयों की सप्लाई करते थे।
🔶 बचपन से ही संघवी की पढ़ने-लिखने में काफी रूचि थी। उन्होंने जेजे अजमेरा हाई स्कूल से पढ़ाई करने के बाद कलकत्ता विश्वविद्यालय से बीकॉम की डिग्री हासिल की।
🔶 इन्होंने 1983 में अपने पिता से दस हजार रुपए उधार लेकर सन फार्मा कंपनी की शुरूआत की थी।
🔶 संघवी ने कंपनी की शुरूआत सिर्फ 5 लोगों और 5 प्रॉडक्ट के साथ की थी और आज ये कंपनी भारत की सबसे बड़ी दवा कंपनियों में शुमार की जाती है।
🔶 दिलीप संघवी को घाटे में चल रही कंपनियों को खरीदकर उनकी काया पलटने के लिए जाना जाता है। हाल के कुछ सालों में सन फार्मा ने रैनबैक्सी समेत करीब 13 कंपनियों का अधिग्रहण किया है।
🔶 हमेशा अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहने वाले संघवी ने केवल अमेरिकी बाजार पर ध्यान दिया, जो दुनिया का सबसे बड़ा दवा बाजार है पर 2007 में इन्होंने इजराइल की टारो फार्मा कंपनी का भी अधिग्रहण किया। दिलीप संघवी को हॉलीवुड एक्शन फिल्में देखना बेहद पसंद है।
🔶 दिलीप संघवी को मैनेजमेंट की किताबें पढ़ना बहुत अच्छा लगता है। 'द फ्रंट लाइन ऑफ बिजनेस' जैसी किताबें उन्हें काफी पसंद हैं।
🔶 दिलीप संघवी को साउथ इंडियन फूड पसंद है। मुंबई में माटुंगा का मैसूर कैफे और मद्रास कैफे उनके पसंदीदा फूड प्वॉइंट्स हैं।
🔶 जनवरी 2018 में भारत सरकार ने इन्हें आरबीआई के 21 सदस्यों वाली पावरफुल सेंट्रल बोर्ड कमेटी का सदस्य बनाया है।
🔶 दिलीप संघवी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के रोड्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम के ट्रस्टी हैं। इनकी पत्नी का नाम विभा संघवी है और इनके दो बच्चे आलोक और विधि हैं।
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे 👍
No comments:
Post a Comment